लोगों की राय

नेहरू बाल पुस्तकालय >> सुलतान की पसंद और अन्य कहानियाँ

सुलतान की पसंद और अन्य कहानियाँ

कला थैरानी

प्रकाशक : नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया प्रकाशित वर्ष : 2002
पृष्ठ :42
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 6214
आईएसबीएन :81-237-4719-5

Like this Hindi book 10 पाठकों को प्रिय

302 पाठक हैं

प्रस्तुत है कला थैरानी की सुलतान की पसंद और अन्य कहानियाँ ...

Sultan Ki Pasand Aur Anya Kahaniyan -A Hindi Book by Kala Thairani

प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

सुल्तान की पसंद
फिलीपींस की एक कहानी

सुलतान मालाकास अब युवा नहीं रह गये थे। वह उम्र बढ़ने के साथ-साथ बूढ़े और कमजोर हो चले थे। और जानते थे कि वह अधिक वर्षों तक जीवित रह पायेंगे।
उनकी इकलौती पुत्री मायुमी का अब तक विवाह नहीं हुआ था, बस यही चिंता हरदम सताती रहती थी। राजकुमारी युवा और फूल की तरह सुन्दर थी। उससे विवाह करने के लिए कई युवक तैयार थे और सुल्तान की भी यही इच्छा थी कि राजकुमारी उनके जीते जी विवाह कर ले।

यह सोचकर उन्होंने मायुमी को बुलाकर कहा कि वह उसके विवाह की तैयारी करना चाहते हैं।
‘‘लेकिन मैं किससे विवाह करूंगी, पिताजी ?’’ राजकुमारी ने पूछा।
‘‘उसी से, जो तुम्हारे लिए सबसे उपयुक्त वर हो,’’ राजा ने जवाब दिया।
‘‘ऐसा जो हमारी जनता पर भी भली-भांति शासन कर सके।’’
‘‘लेकिन सबसे उपयुक्त वर का चुनाव कौन करेगा ?’’

‘‘वह काम मैं करूंगा,’’ बूढ़े सुल्तान ने कहा।
उसी दिन राजा ने अपने दूतों को उन तीन राजकुमारों को अपने दरबार में आमंत्रित करने के लिए भेज दिया, जिन्हें वह अपनी पुत्री के लिए उपयुक्त समझते थे।


प्रथम पृष्ठ

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book